कार्य मुक्ति के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट


*कार्य मुक्ति के संबंध में महत्वपूर्ण*


🛑 *बिना किसी भाराँक के स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के लिए निर्देश*

🛑 *भाराँक लेने वाले शिक्षकों को शासनादेश दिनांक 02.06.2023 के बिन्दु संख्या-12 के क्रम में ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनका वरीयता अंक (असाध्य एवं गम्भीर रोग, दिव्यांग, एकल अभिभावक, पति-पत्नी के सरकारी सेवा में होने, राष्ट्रीय पुरस्कार राज्य पुरस्कार) के आधार पर स्थानान्तरण हुआ है को कार्यमुक्त करने के सम्बन्ध में पृथक से आदेश निर्गत किये जायेंगे।*


नोट----

*जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले और जनपद से कार्यमुक्त होने वालों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 1 जुलाई तक प्राप्त कराने के निर्देश दिए गए हैं अर्थात बिना भारांक वालों का 1 जुलाई तक कार्यमुक्ति वा कार्यभार हो जाना है*