बेसिक शिक्षकों के तबादले में अब सत्यापन की दिक्कत



लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का तबादला फिर फंसता दिख रहा है। इस बार मामला एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल पर शिक्षकों के आवेदनों के सत्यापन में दिक्कत से अटक गया है। इससे शिक्षक परेशान हैं क्योंकि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। स्थानांतरण की कार्यवाही गर्मी की छुट्टियों में ही पूरी की जानी है। तबादला प्रक्रिया पहले से ही विलंब से चल रही है। पूर्व में जून से तबादला आवेदन शुरू होने थे, लेकिन यह दूसरे सप्ताह में शुरू हो पाया।


इसके बाद बीएसए को आवेदन व कागजातों का ऑनलाइन सत्यापन करना था। इसके लिए विभाग ने तीन बार तिथि बढ़ाई है, लेकिन पोर्टल में सत्यापन की दिक्कत से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इससे शिक्षक बेचैन हैं। उनका मानना है कि अगर जल्द प्रक्रिया नहीं पूरी हुई तो फिर मामला फंस जाएगा और दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।




 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। जहां कुछ कमी लग रही है, उसे दोबारा जांचा जा रहा है। इसमें थोड़ा समय लग रहा है। ब्यूरो