शादी अनुदान योजना पोर्टल का संचालन शुरू, करें आवेदन

लखनऊ। शादी अनुदान योजना पोर्टल का संचालन शुरू हो गया। आज से संचालित हो गया है , जिसके माध्यम से आवेदक शादी अनुदान के लिए अब आवेदन कर सकते हैं। (http://shadianudan.upsdc.gov.in/) पोर्टल पर प्रदेश में पहली बार ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया गया है जिसमे सुरक्षा मानक भी अपनाए गए हैं। 



किसी भी प्रकार फर्जी आवेदन अब किए ही नहीं जा सकेंगे। आवेदन में आधार नम्बर भरना होगा। इसके बाद आवेदक और पुत्री का विवरण। पुत्री की फोटो, उम्र आदि शामिल है। जाति का सत्यापन भी ई डिस्ट्रिक से अपने आप हो जाएगा।