हर एक के पास हो एक एआइ शिक्षक, शिक्षक, डाक्टरः नडेला


माइक्रोसाफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने अपने सपने को बयान करते हुए कहा कि भविष्य में पृथ्वी की आठ अरब आबादी में हर किसी के पास एक एआइ शिक्षक, एक एआइ डाक्टर, एक प्रोग्रामर या एक एआई सलाहकार होना चाहिए। उन्होंने एआइ पर भारत के ग्रामीण परिवेश में देखे डेमो का उदाहरण देते हुए इस दिशा में उज्ज्वल भविष्य का रास्ता दिखाया।


55 वर्षीय नडेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि एआइ (आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस) का लोकतंत्रीकरण होगा। उन्होंने कहा कि वह इसी साल जनवरी में भारत में थे, तब उन्होंने एआइ का एक उम्दा डेमो देखा । भारत सरकार का एक डिजिटल पब्लिक गुड्स' नाम से एक कार्यक्रम है और इसमें 'टेक्सट टू स्पीच' नाम की प्रणाली है। इस डेमो में एक किसान इस प्रणाली का उपयोग कर रहा था। वह एक खबर के आधार पर सरकारी सब्सिडी कार्यक्रम के बारे में पूछ रहा था।