बीएड : फोटो का नहीं हुआ मिलान तो परीक्षा से वंचित


झांसी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश को लेकर कड़ी सख्ती रहेगी। केंद्र में प्रवेश के  दौरान परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की जाएगी। साथ ही प्रवेश पर लगी फोटो का आवेदन में लगाई गई फोटो से मिलान न हुआ, तो परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। 15 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के दिशा-निर्देश बीयू के कुलपति द्वारा जारी कर दिए गए हैं।



दो पाली में होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए भी परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र की फोटोयुक्त प्रति (फोटो जो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की थी), एक फोटो और पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। हर परीक्षा केंद्र में एक स्ट्रांग रूम भी बनाया जाएगा। परीक्षा के पहले कक्ष निरीक्षकों की बैठक आयोजित होगी। बीयू की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक एक दिन पहले हर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। कुलपति प्रो. मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण आयोजित कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।