जून के अंत तक प्रदेश को मिलेंगे आठ हजार लेखपाल


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल का कहना है कि जून के अंत तक प्रदेश को आठ हजार लेखपाल मिल जाएंगे, जिससे राजस्व मामलों के निस्तारण में और तेजी आएगी। सोमवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि रियल टाइम खतौनी से राजस्व व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। यह कार्य बेहद संवेदनशील है।





 डीएम, एसडीएम व लेखपाल गंभीरता से इस कार्य को पूरा करें। केवल लक्ष्य पूर्ति के चक्कर में गलतियां न करें। रियल टाइम खतौनी का कार्य तभी सफल माना जाएगा, जब जिला, तहसील एवं भूमि स्वामी को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।