तयशुदा लाभ वाली पेंशन योजना लाने की तैयारी

 पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बुधवार को कहा कि नियामक न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न देने वाली पेंशन योजना पर काम कर रहा है और जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी।


पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन ने कहा, बहुत काम हो रहा है। वहां हमें जोखिम और रिटर्न में संतुलन बनाना होता है। कोई आश्वासन देता है और इसकी एक कीमत होती है। जैसे एपीवाई में सरकार तय रिटर्न का आश्वासन देती है और ग्राहक कीमत चुकाते हैं।



उन्होंने कहा कि सुनिश्चित रिटर्न की स्थिति में पेंशन कोष को ज्यादा पूंजी मुहैया करानी होगी क्योंकि इसमें ज्यादा जोखिम है। उन्होंने कहा,हम ऐसा उत्पाद लाएंगे और साथ ही यह देखना होगा कि रिटर्न आकर्षक होना चाहिए।