शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थन वापसी में धोखाधड़ी, जांच


प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड-पुरुष/महिला) 2018 भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के नाम वापसी में भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शरारतीतत्वों ने कुछ चयनित शिक्षकों के नाम से ई-मेल भेजकर अभ्यर्थन वापसी का अनुरोध किया है। मामला संज्ञान में आने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी आवेदनों की जांच शुरू कर दी है।


अवशेष श्रेष्ठता सूची से तैनाती के लिए आयोग ने पहले 15 मई तक चयनित शिक्षकों से अभ्यर्थन निरस्त करने या वापस लेने के लिए रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से ई-मेल आईडी notintforlt18@ gmail. com पर आवेदन मांगे थे। 15 मई तक 32 शिक्षकों ने अभ्यर्थन वापसी के लिए सहमति दी थी। लेकिन वांछित विवरण न होने के कारण आयोग ने प्रोफार्मा जारी करते हुए 31 मई तक फिर से आवेदन मांगे थे। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ का कहना है कि 15 से 31 मई के बीच कई चयनित अभ्यर्थियों की नाम वापसी के लिए शरारतीतत्वों ने आवेदन कर दिया है।