69000 शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर जल्द ठोस निर्णय ले सरकार


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों की रविवार को लखनऊ में बैठक हुई। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप के आवास पर हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि यदि लखनऊ हाईकोर्ट सिंगल बेंच के 13 मार्च 2023 को दिए गए आदेश के तहत सरकार ने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया तो वे इसका विरोध करेंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच की ओर से इस मामले

में आदेश दिए हुए तीन महीने बीतने को हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने लिस्ट पर कोई भी निर्णय नहीं लिया
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार यदि लिस्ट नहीं बनाई गई तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लखनऊ और दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर जल्द ठोस निर्णय लेना चाहिए। बैठक में रवि निषाद, रामविलास यादव, नितिन पाल, यदुवेंद्र सिंह, वीपी डिसूजा, पुष्पेंद्र सिंह जेलर आदि उपस्थित थे