58 शिक्षण संस्थाएं काली सूची में


लखनऊ, । मथुरा जिले में छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त पाए गए 58 शिक्षण संस्थानों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही इन सभी संस्थानों से हड़पी गई छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि की वसूली भी की जाएगी।


यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने दी है। शासन द्वारा निदेशक, समाज कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति ने सुनवाई के बाद गुणदोष के आधार पर 30 मई को 45 निजी आईटीआई शिक्षण व 13 कूटरचित अभिलेख प्रयोग करने वाले 58 शिक्षण संस्थाओं को काली सूची में दर्ज किया गया है

दरअसल मथुरा में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक निजी आईटीआई शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से गठित जांच समिति द्वारा स्थलीय एवं आनलाइन डाटा के आधार पर जाँच की गई।

छात्रवृत्ति घोटाले में प्रथम दृष्टया दोषी पाये 71 निजी आईटीआई शिक्षण संस्थानों तथा जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों को निलम्बित कर इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।