यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 44,669 छात्र देंगे इम्प्रूवमेंट परीक्षा


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 44,669 परीक्षार्थी इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। जल्द परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी। बोर्ड ने 2023 की 10वीं-12वीं परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं से सात जून तक इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। इंटर के 26269 परीक्षार्थियों ने कंपार्टमेंट जबकि हाईस्कूल के 18400 विद्यार्थियों ने इम्प्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। एक विषय में फेल छात्र भी अंक सुधार या इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं।



दो विषय में फेल छात्र को पास होने के लिए कम से कम एक विषय में कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ती है।