मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष वृहद पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा। वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य दिया जाए, इसी के अनुरूप मंडलवार लक्ष्य भी तय किया जाना चाहिए। 15 अगस्त के दिन एक साथ पांच करोड़ पौधे लगाने की तैयारी करें।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में वर्ष 2023-24 के वृहद पौधारोपण अभियान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि एक से सात जुलाई की अवधि में पर्यावरण संरक्षण अभियान संचालित किया जाए। प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग न करने, स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने और आमजन को जागरूक करने के लिए स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित हों। निबंध लेखन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों से आमजन को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जोड़ें। इस एक सप्ताह के जागरूकता अभियान के बाद वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है। बीते छह वर्षों में 131 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है। इस कार्य में व्यापक जनसहयोग प्राप्त हुआ है।
सीएम ने कहा कि स्टेट ऑफ फारेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2021 की अवधि में प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में 794 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को 9 फीसदी से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का है। इस लक्ष्य के अनुरूप में अगले 5 वर्ष में 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे।