तबादले के आवेदनों का सत्यापन अब 20 जून तक



लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन के सत्यापन की तारीख दो दिन और बढ़ा दी गई है। अब सत्यपान का कार्य 20 जून तक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीती देर रात इस आशय में निर्देश जारी कर दिए हैं।


उन्होंने बताया है कि कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से यह अनुरोध किया गया था कि आवेदन ज्यादा हैं, लिहाजा कुछ और समय दिया जाए। इसे देखते हुए तारीख बढ़ाई गई है। पूर्व में आवेदनों के सत्यापन की अन्तिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई थी।