अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 2023-24 विशेष- , पोर्टल पर लिस्ट अपडेट के संबंध में


अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वाली सूची कल रात में ही अपलोड हो गयी थी।ओ•टी•पी• नहीं आ रहा है आते ही आप लोग अपना स्थानांतरित जनपद देख सकेंगे।धन्यवाद


अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 2023-24 विशेष- , पोर्टल पर लिस्ट अपडेट के संबंध में

🔴 एक बात सभी को जान लेनी चाहिए की किसी भी प्रकार की कोई लिस्ट अपलोड नहीं होगी।

🔴 लॉगिन करने पर सिर्फ़ और सिर्फ़ आपको अपना स्थानांतरित जनपद दिखेगा और आपका भारांक दिखेगा।

🔴 स्थानांतरित जनपद के बीएसए पोर्टल पर सभी आवेदकों की एक्सेल सूची ( सॉफ्टवेर द्वारा निर्मित) दिखेगी।

🔴 विशेष (स्थानांतरित) जनपद के लिए एक सूची भारांक के हिसाब से ख़ुद ब ख़ुद सॉफ्टवेर द्वारा तैयार हो जाएगी।

🔴 वर्तमान कार्यरत जनपद के बीएसए पोर्टल पर स्थानांतरित हुए आवेदकों की सूची ( सॉफ्टवेयर द्वारा निर्मित) दिखेगी और उसी के अनुसार आपको वर्तमान जनपद से स्थानांतरित जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

🔴 स्थानांतरित जनपद में पूरी सूची भारांक के घटते क्रम के अनुसार चस्पा की जाएगी और उसी के अनुसार आपका विद्यालय आवंटन किया जाएगा।

🔴 ये बात अलग है कि आपको स्थानांतरित जनपद में एक से दो महीने बीएसए कार्यालय पर ही आपकी उपस्थिति देनी होगी।

🔴 उसके पश्चात ही विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जायेगी।

धन्यवाद।