अंतर जनपदीय तबादले 17 तक, तिथि बढ़ी



प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 से बढ़ाकर 17 जून कर दी गई है। आवेदन में शिक्षकों को हो रही कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को स्थानान्तरण पोर्टल पर मानव संपदा पोर्टल का त्रुटिपूर्ण डाटा एवं सबमिट करने के बाद आवेदन में प्रदर्शित त्रुटियों को बीएसए के लॉगिन पर संशोधित एवं रिसेट की सुविधा उपलब्ध कराने और आवेदन पत्र भरने की तिथि 17 जून तक बढ़ाई गई है।