बेसिक गणित वाले छात्र 11वीं में ले सकेंगे मेन मैथ


बेसिक गणित वाले छात्र 11वीं में ले सकेंगे मेन मैथ




लखनऊ, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बोर्ड ने राहत दी है। कक्षा दस में बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्र भी अब 11 वीं में आकर मुख्य गणित पढ़ सकेंगे। अभी तक बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्र को 11 वीं मुख्य गणित पढ़ने की अनुमति नही दी जाती थी, बेसिक गणित वाले छात्रों को सिर्फ एप्लीकेशन गणित पढ़ने की अनुमति थी। इस सम्बंध में बोर्ड ने सभी स्कूलों को दिशा निर्देश और नियम भेज दिए हैं। हालांकि ये छूट सिर्फ सत्र 2023-24 के लिए दी गई है। कोविड काल के दौरान जब पढ़ाई बाधित हुई थी तो बोर्ड ने बेसिक गणित वालों को सहूलियत दी थी। जिसके बाद कोविड निकल गया लेकिन असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि हाईस्कूल में बेसिक गणित वाले क्या 11 वीं में मुख्य गणित पढ़ सकेंगे या नहीं। सीबीएसई सिटी कोआर्डिनेटर जावेद आलम खान का कहना है कि बोर्ड ने सत्र 2023-24 के लिए ये सुविधा दी है।