उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
विषय:- उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प०/9144-47/2023-24 दिनांक 01.06.2023 पत्रांक बे०शि०प०/ 10884-87/2023-24 दिनांक 09.06.2023 एवं पत्रांक बे०शि०प० / 11202-280 / 2023-24 दिनांक 12.06.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही हेतु निर्गत शासनादेश के अनुपालन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ को पोर्टल लाइव किये जाने के सम्बन्ध में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है।
शासनादेश संख्या-832/68-52023-133/2022, दिनांक 02 जून, 2023 द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पोर्टल को interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर लाइव किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।