● महानिदेशक महोदय से बार – बार ये आग्रह किया गया कि पारस्परिक स्थानांतरण को कर दिया जाए इससे किसी भी प्रकार का अनुपात प्रभावित नहीं होगा ! और यदि प्रमोशन होने का इंतजार किया गया तो बहुत देर हो जाएगी क्योंकि प्रमोशन में बहुत से कोर्ट केस हुए हैं और आगे भी न जाने कितने होंगे ! इसपर महानिदेशक महोदय ने उत्तर दिया कि जिसको कोर्ट जाना है जाए हम शीघ्र ही प्रमोशन पूरा करेंगे तदुपरांत पारस्परिक स्थानांतरण और समायोजन होंगे I
● मेरे द्वारा महानिदेशक महोदय से उन शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी प्रश्न पूछा गया जिनके पास कोई भी पारस्परिक शिक्षक साथी का विकल्प नहीं है। इसपर महोदय ने बताया कि हम सबसे पहले फर्जी बच्चों को आधार वेरीफिकेशन द्वारा हटा रहे हैं इसके उपरांत हमें शिक्षक छात्र अनुपात का सही डाटा मिल सकेगा तभी आगे के स्थानांतरण किए जाएंगे I
आज की वार्ता हेतु Anurag Gupta बदायूं,भोलेनाथ गुप्ता गोंडा, मोइन मुख्तार पीलीभीत, सौरभ पांडेय गोंडा, अनीश यादव गाजीपुर, विष्णु चतुर्वेदी, Badrul Laka Alvi पीलीभीत, कुलदीप मिश्रा बाराबंकी, अभिषेक श्रीवास्तव बाराबंकी, धनंजय प्रजापति लखनऊ ,चंद्रशेखर लखनऊ, शिवेंद्र सिंह गोरखपुर, विजयपाल गोंडा, ऋषिकेश महाराजगंज, प्राची शुक्ला मैडम लखनऊ, अंगद कुमार महाराजगंज, सुधाकर कुमार महाराजगंज, हृदय शंकर महाराजगंज, अनीश कुमार गोंडा, अंकित सिंह सुल्तानपुर, ओम प्रकाश यादव गोंडा, राजेंद्र यादव गोंडा, राम त्रिपाठी गोंडा, धीरेंद्र तिवारी अयोध्या, और मैं उपस्थित रहा। महानिदेशक जी ने 3 से 4 दिन का समय मांगा है यह इसमें स्थानांतरण के मुद्दे पर कुछ नहीं होता है तो अगले सप्ताह
मुलाकात हेतु तिथि 29.05.2023 सोमवार दिन निर्धारित होगी । उसकी सूचना अलग से शेयर कर दी जाएगी I जो शिक्षक साथी स्थानांतरण हेतु किए जा रहे इस प्रयास में सम्मिलित होना चाहते हैं वो सभी शिक्षक साथी अगली निर्धारित तिथि को अवश्य लखनऊ आयें।
धन्यवाद I