TGT-PGT : चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर अनशन 29 मई से


प्रयागराज : टीजीटी-पीजीटी 2016 और 2021 की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए युवा मंच 29 मई से क्रमिक अनशन शुरू करेगा। मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति वर्षों से लम्बित है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद नियुक्ति नहीं दी जा सकी है।



जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट याचिका संख्या 679/2022 के आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि 1 मार्च 2023 तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए। कोर्ट के आदेश का पालन नहीं होने पर कोर्ट आफ कंटेम्ट में एक माह का समय दिया गया, लेकिन इसके बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई। इसको देखते हुए चयनित अभ्यर्थी 29 मई से शिक्षा निदेशालय पर क्रमिक अनशन करेंगे। अनशन करने वाले लोगों में रवि सागर, अरविंद श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला आदि अगुवाई करेगी।