primary ka master: नई पहल के जरिए कस्तूरबा की छात्राओं को अंग्रेजी - गणित में बनाएंगे दक्ष

primary ka master: नई पहल के जरिए कस्तूरबा की छात्राओं को अंग्रेजी - गणित में बनाएंगे दक्ष


। प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को अंग्रेजी व गणित सिखाने के लिए विभाग ने नई पहल शुरू की है। 





इसके तहत प्रतिदिन छात्राओं को एक शब्द और एक सूत्र सिखाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग के अनुसार प्रतिदिन वार्डेन / शिक्षिका नोटिस बोर्ड पर हिंदी व अंग्रेजी में एक-एक शब्द और गणित का एक सूत्र लिखेंगी।


 इस तरह बालिकाएं तीन साल में 700-800 शब्द का ज्ञान करेंगी। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि इसका अनुपालन सभी बीएसए कराना सुनिश्चित करेंगे।