आदरणीय महानिदेशक सर (स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश) के निर्देशानुसार श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस एवं जिला समन्वयक ( प्रशिक्षण) के मार्गदर्शन के अनुसार मिशन प्रेरणा लक्ष्य के तहत यह प्रश्नोतरी श्रंखला तैयार की गई है। आप सभी शिक्षक गण इस प्रश्नोत्तरी में भाग लेने से पहले ध्यानाकर्षण माड्यूल का गहनता से अध्ययन कर लें तथा अध्ययन उपरांत अपने ज्ञान की परख प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर करें। आपकी सुविधा के लिए समय-समय पर Quality Cell Hasayan द्वारा मिशन प्रेरणा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित ट्यूटोरियल वीडियोस प्रश्नोत्तरी श्रृंखलाओं का आयोजन किया जाता रहेगा।
संकलनकर्ता :
शैलेंद्र यादव (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय इटर्नी विकासखंड हसायन (हाथरस)