स्कूलों के औचक निरीक्षण कर BSA ने परखी सुविधाएं

PILIBHIT. बीएसए अमित कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों के नामांकन और उपस्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। बच्चों को पढ़ाने का काम किया। नए शैक्षिक सत्र को डेढ़ माह का समय बीत चुका है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के साथ बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर प्राथमिकता दी जा रही है। 



निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पाने पर जोर दिया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नगर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल सुनगढ़ी नंबर एक और कंपोजिट स्कूल कांशीराम कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पठन-पाठन की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। बच्चों के नामांकन के बारे में पूछताछ की। प्रधानाध्यापकों को बच्चों के नामांकन में सुधार लाने और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर किए जाने के निर्देश दिए।