पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में निकालेंगे यात्रा


लखनऊ। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में एक जून को चंपारण (बिहार) से यात्रा निकालेंगे। इसके लिए शुक्रवार को राजकीय नर्सेज संघ कार्यालय में बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। इसको एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा नाम दिया है। विभिन्न कर्मचारी व शिक्षक संगठनों ने यात्रा का समर्थन किया है।



अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएम ओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि एक जून को यात्रा चंपारण से शुरु होकर यूपी होते हुए हरिद्वार जाएगी, यहां से अन्य राज्यों से होते हुए महाराष्ट्र में जाकर समाप्त होगी। वक्ताओं ने कहा कि अब केंद्र को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए, क्योंकि हाल ही में पांच राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है.

बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने एक पोस्टर भी लांच किया। पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के भारत सिंह, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय, वाणिज्य कर विभाग के जेपी मौर्य, ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित यादव, सिंचाई विभाग के नरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी बैठक में शामिल हुए