पांच विद्यालयों के लिए मिले एक करोड़


प्रयागराज। जिले के जर्जर हो चुके पांच राजकीय विद्यालयों शंकरगढ़, फूलपुर, धनूपुर, मांडा और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपट्टी को माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से एक करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है।





बताया जा रहा है कि जुलाई तक विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरम्मत का कार्य पूरा हो सकता है। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सूबे के 450 राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है।


इसके लिए शासन से एक अरब 96 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित की गई थी। धनराशि के आवंटन के बाद जर्जर भवनों के जल्द कायाकल्प की उम्मीद की जा रही है।