शिक्षक ने लगाई फांसी


हंडिया, । जनता इंटर कॉलेज इमामगंज के शिक्षक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी परिजनों ने हंडिया कोतवाली में दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।



हंडिया कोतवाली धौराहरा गांव निवासी श्रीश कुमार कुशवाहा (32) कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज स्थित जनता इंटर कॉलेज में अध्यापक थे। हंडिया कस्बा वार्ड नंबर पांच में किराए के मकान पर रहते थे। शनिवार की रात अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि पत्नी प्रतीक्षा कुशवाहा कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण मायके गई थीं। शनिवार रात नौ बजे दोनों पति पत्नी से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद सुबह काफी देर तक पत्नी अपने पति को फोन लगाती रही जब फोन पर कोई जवाब नहीं मिला तो पत्नी अपने भाई के साथ हंडिया स्थित मकान पर पहुंची। खिड़की से झांक कर देखा तो श्रीश फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसके बाद प्रतीक्षा ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रीश कुमार कुशवाहा की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित के रूप में जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत था, फिलहाल आत्महत्या करने की पीछे की वजह क्या थी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।