मतदान के दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश


लखनऊ,। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 मई को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।



जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि अवकाश के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है। इसी क्रम में मतदान के दिन राज्य तथा केन्द्र सरकार के नियंत्रण में आने वाले सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा निजी, औद्योगिक और सभी व्यापारिक संस्थाओं, अन्य सभी तरह के प्रतिष्ठान या दुकानें बंद रहेंगी।


साप्ताहिक बंदी मान सकते हैं व्यापारी

डीएम की ओर से यह भी छूट दी गई है कि जिन बाजारों, दुकानों की साप्ताहिक बंदी का दिन नहीं है वे मतदान के दिन बंदी मान सकते हैं।