दो बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले


लखनऊ। राज्य सरकार ने मंगलवार की रात दो बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए। मेरठ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्व दीपक त्रिपाठी को लखनऊ में शिक्षा निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है जबकि प्रतीक्षा में चल रहे हरिकेश यादव को मेरठ का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।




 दूसरी तरफ सरकार ने उपर्युक्त अधिकारियों के समकक्ष आठ अन्य अधिकारियों जिन्हें तीन माह पूर्व स्थानांतरित कर शिक्षा निदेशालय से संबद्ध किया गया था उन्हें भी आज नई तैनाती दे दी गई है ।