06 May 2023

बीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर चखा एमडीएम


सीतापुर, विकासखंड कसमंडा के प्राथमिक रंगामड में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बच्चों के साथ चटाई पर बैठकर एमडीएम में बने दाल चावल को उसकी गुणवत्ता परखी।








खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के शिक्षकों को करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ने बच्चे आपके और हमारे परिवार जैसे हैं उन्हें पौष्टिक आहार देने को व्यवस्था सरकारने है। हमारा दायित्व है कि इन्हें पौष्टिक आहार डेकर शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रेरित करें। जिससे यह विद्यालय बिले में अपना स्थान कायम करे आप सभी शिक्षण कार्य करने के साथ-साथ बच्चों को दी जाने वाली विद्यालय सारी सुविधाओं के प्रति जागरूक रहे विद्यालय के बच्चे अपने पूरे ड्रेस के साथ मौजूद रहे इसके लिए आप सभी लोग अभिभावक से मिलकर उन्हें प्रेरित करें। प्रधानाध्यापिका दिन श्रीवास्तव सहायक अध्यापक रुचि सिंह,गायत्री पांडेय व शिछामित्र मौजूद रहे।