प्रधानाचार्य को दी तेजाब से जलाने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज


बरेली, वायुसेना स्कूल की प्रधानाचार्य और उनके बेटे को अज्ञात व्यक्ति ने डाक के माध्यम से पत्र भेजकर तेजाब से जलाने की धमकी दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इज्जतनगर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में वायुसेना स्कूल की प्रधानाचार्य गीता जोशी ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें डाक के माध्यम से एक पत्र मिला। पत्र में उन्हें और उनके बेटे को तेजाब से जलाने की धमकी दी गई






है। बताया कि उनके पति सेना में विंग कमांडर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। पत्र मिलने के बाद से वह और उनका परिवार भयभीत है। एसआई कोकिल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पता किया जा रहा है कि पत्र कहां से भेजा गया है। वहीं, इस मामले को लेकर शिक्षिका का परिवार भी दहशत में है।