सीयूईटी-यूजी की तिथियां बढ़ेंगी



नई दिल्ली, एजेंसी। एनटीए कुछ शहरों में उम्मीदवारों की अधिक संख्या समायोजित करने के लिए सीयूईटी-यूजी परीक्षा शेड्यूल को चार दिन आगे बढ़ाएगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी ) का दूसरा संस्करण 21-31 मई से निर्धारित है। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पराशर ने यह जानकारी दी।

वहीं, यूजीसी के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने बुधवार को कहा कि स्नातक प्रवेश के लिए सीयूईटी की शुरुआत के कारण कक्षा 12 के स्तर पर बोर्ड परीक्षा निरर्थक नहीं होगी। बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बनी रहेंगी।