आरक्षित पदों को पूर्व सैनिक से ही भरा जाए




लखनऊ। लेखपाल भर्ती में पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों का श्रेणीवार हर वर्ग के लिए अलग-अलग क्षैतिज कटऑफ जारी किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व सैनिकों ने गोमती नगर, पिकअप भवन स्थित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) परिसर में विरोध जताया। पूर्व सैनिकों ने सरकार से उनके लिए आरक्षित 387 पदों को पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों से ही भरे जाने की मांग की।