ओ लेवल कम्प्यूटर ट्रेनिंग की समय सारिणी जारी



लखनऊ। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की समय-सारिणी मंगलवार को निर्धारित की है। निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा ने यह जानकारी दी है। समय-सारिणी के अनुसार 15 मई से 30 मई तक नीलिट से कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।