हरदोई। परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण में खामियां मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें अवकाश के दिनों में विद्यालय की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होगी। बेसिक शिक्षा
वहीं, बीएसए की ओर से ग्रीष्मावकाश के संबंध में सभी प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों को गृह कार्य दिया जाए, साथ ही सृजनात्तक कार्य दिए जाएं। विद्यालय बंद करने से पूर्व सभी कक्षों को चेक कर लिया जाए कि वह सही से बंद हों और कोई बच्चा व पशु-पक्षी बंद न
अवकाश के दिनों में विद्यालय का ध्यान रखें और उसकी संपत्ति का नुकसान न हो