परिषदीय स्कूल में दाखिले के लिए देना होगा राशनकार्ड


परिषदीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों को अब राशनकार्ड भी देना होगा। डीबीटी एप में अब यह विकल्प दिखने लगा है। अभी तक बच्चों को और उनके माता-पिता का आधारकार्ड के साथ ही बैंक पासबुक की फोटोकॉपी देनी होती थी।







 राशनकार्ड की फोटोकॉपी लगाने से यह साफ हो जाएगा कि दाखिला लेने वाला बच्चा गरीबी रेखा के नीचे है या ऊपर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन दिनों स्कूल चलो अभियान गांव- गांव चलाकर कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का दाखिला कराया जा रहा है। नामांकन कराने वाले बच्चों को अब राशनकार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी।



 अब तक आधारकार्ड और खाता नंबर ही मांगा जा रहा था। हालांकि राशन कार्ड मांगने का पीछे का एक तर्क यह भी है कि आधार में त्रुटियों के कारण प्रदेशभर में पिछले सत्र में कई बच्चे योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए थे, इसलिए राशन कार्ड की फोटोकॉपी भी मांगी जा रही है। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि इस बार बच्चे के प्रवेश के दौरान राशनकार्ड की फोटो कापी और फोटो जमा कराया जा रहा है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है।