पोलियो दिवस पर खुले रहेंगे जिले के प्राथमिक विद्यालय-बीएसए


*पोलियो दिवस पर खुले रहेंगे जिले के प्राथमिक विद्यालय-बीएसए*

======================

प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने पल्सपोलियो दिवस हेतु परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को समय से खोलने के निर्देश दिए है।
  बीएसए ने कहा है कि 28 मई रविवार को पल्सपोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऐसे सभी परिषदीय स्कूल प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक खुले रहेंगे जहाँ बूथ निर्धारित है। उन्होंने यह भी कहा है कि बूथ दिवस पर बूथ सम्बंधित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बूथ पर उपस्थित रहकर अभिभावक को प्रेरित कर उनके 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक को पिलाने के लिए प्रेरित करेंगे।