छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित


शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। अभिभावकों की शिकायत पर बीएसए ने आरोपी सहायक अध्यापक संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। 



सोमवार को अभिभावकों ने विद्यालय के एक सहायक अध्यापक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण को शिकायती पत्र दिया था। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए पहुंचकर घटना की जांच की थी।