पडरौना, जनपद के परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का आधार प्रमाणीकरण आवश्यक हो गया है। बिना आधार प्रमाणीकरण के छात्रों को अब विभाग से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। नये आदेश के निर्गत होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों के आधार बनवाने के लिए बीआरसी पहुंच रहे हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र जारी कर यू -डायस प्लस पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया है। महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले में कुल 649088 छात्र पंजीकृत है। इसमें 16 छात्रों के स्कूल प्रोफाइल को दोबारा जांच करने का निर्देश दिया है।
108053 छात्र ऐसे हैं, जिनका आधार कार्ड नहीं बना है। लाख प्रयास के बाद कुल 463766 का आधार प्रमाणीकरण हुआ है। किसी कारण से जिन छात्रों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। वह जल्द ही आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा करा लें। इसके बाद ही उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।
परिषदीय स्कूल समेत किसी भी स्कूल में नामांकित बच्चों का आधार कार्ड जरूरी हो गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का प्रमाणीकरण होना जरूरी है।BSA