परिषदीय विद्यालय में आधे से भी कम मिली उपस्थिति


श्रावस्ती,। गौआश्रय केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र समेत परिषदीय स्कूल का सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। सीडीओ ने नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया।



मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने सोमवार को विकास क्षेत्र गिलौला में स्थित संविलय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व गौशाला का निरीक्षण किया। सीडीओ सबसे पहले संविलयन विद्यालय लखाहीखास पहुंचे। यहां तैनात सभी शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। शौचालय में रेनिंग वाटर व साफ सफाई का अभाव पाया गया। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिया है। अवर अभियंता को भेजकर खराब पाइपलाइन को ठीक कराएं तथा फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक में कुल 105 तथा उच्च प्राथमिक में 62 बच्चों समेत कुल 167 बच्चे नामांकित रहे। जिसके सापेक्ष महज 68 बच्चे उपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया कि नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराएं। इसके बाद सीडीओ आंगनबाड़ी केन्द्र रघुनाथपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान यहां ग्रोथ चार्ट केन्द्र पर नहीं पाया गया । इस पर सीडीओ की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सीडीओ ने गौआश्रय स्थल नेवरिया का निरीक्षण किया