हाईस्कूल में फेल होने पर दसवीं के छात्र ने दी जान


प्रयागराज,। हाईस्कूल में फेल होने से परेशान एक छात्र ने सोमवार को धूमनगंज में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया। रो-रोकर उसकी मां की हालत बिगड़ गई। जांच के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। सुसाइड नोट नहीं मिला है।


कन्हईपुर, धूमनगंज निवासी शत्रुघ्न यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में उसकी पत्नी कलावती, तीन बेटे और दो बेटिया हैं। 17 साल का बेटा रवि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गया। 25 अप्रैल को परिणाम आने के बाद से ही वह तनाव में था। बताया जा रहा है कि सोमवार को उसके परिजनों को मंदिर जाना था लेकिन रवि नहीं गया। रवि घर में अकेले रुक गया। इस बीच उसने कमरे में फांसी लगा ली। शाम को उसका बड़ा भाई घनश्याम घर पहुंचा। दरवाजा खुला था। कमरे के अंदर रवि फांसी पर लटका मिला। यह देख घनश्याम के होश उड़ गए। वह चीख उठा। परिजन पहुंचे। फांसी के फंदा काटकर रवि के शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद धूमनगंज पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दसवीं में फेल होने के कारण ही तनाव में आकर आत्महत्या की है।