पुरानी पेंशन विजय रथ यात्रा का स्वागत

 

 पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (एनजेसीए) के आह्वान पर पुरानी पेंशन विजय रथ यात्रा का कौशांबी जिले के बॉर्डर केंद्रीय विद्यालय मनौरी में पहुंचने पर सैकड़ों कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रथ यात्रा के स्वागत के लिए अलग-अलग विभागों से कर्मचारी बाइक और कार लेकर पहुंचे थे। यह रथ यात्रा राज्य दफ्तरों से होते हुए महालेखागार कार्यालय पहुंची तो यहां कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज एंड वर्कर्स के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय, शिवकुमार पाठक, प्रमोद कुमार राय आदि ने फूल माला पहनाकर पदाधिकारियों का स्वागत किया। जगह-जगह हुई सभाओं में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर आवाज उठाई गई।


पेंशन रथ यात्रा में शामिल प्रादेशिक कार्यवाहक अध्यक्ष और मुख्य अतिथि इंजीनियर एनडी द्विवेदी, लेखा एवं लेखा परीक्षक संघ यूपी के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश रविंद्र पाल सिंह, सिंचाई संघ यूपी के अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग यूपी इं. दिवाकर राय, यूपी के डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ लोक निर्माण विभाग के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरजीत मिश्रा आदि के पहुंचने पर सुबह 10 बजे पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोजक आरडी यादव, परिषद के अध्यक्ष सह संयोजक राग विराग, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, पोस्टल के प्रमोद राय, लेखपाल संघ के राजकुमार सागर, अरुण पांडेय तथा ओपी सिंह ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबद्ध एवं सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर प्रांतीय नेतृत्व का माला पहनाकर स्वागत किया। यहां से रथ यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए गवर्नमेंट प्रेस श्रम हितकारी केंद्र पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।