बीएसए को देना होगा छह सालों का ब्योरा


लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी बीएसए से कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को निःशुल्क दी जाने वाली स्कूल यूनीफॉर्म का पिछले छह सालों का ब्योरा तलब किया है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को गुरुवार को भेजे पत्र में बेसिक शिक्षा निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की यूनीफार्म वितरण से जुड़ी सारी जानकारी मांगी है।


पत्र में एक प्रारूप देकर उसे भरकर भेजने को कहा है, जिसमें कुल नामांकित छात्र - छात्राओं की संख्या, कुल लाभान्वित छात्र - छात्राओं की संख्या, शिक्षा निदेशालय द्वारा आवंटित धनराशि का विवरण, जिलों द्वारा व्यय की गई कुल धनराशि, समर्पित धनराशि, ड्रेस की आपूर्ति की अन्तिम तिथि तथा अभियुक्त के साथ प्रोफार्मा को भर कर 15 मई तक निदेशालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं