27 May 2023

रविवार को खुले रहेंगे सभी परिषदीय विद्यालय


देवरिया,जिले में 28 मई को पल्स पोलियो अभियान जिले में आठ बजे से चार बजे शाम तक संचालित होगा। बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि सभी परिषदीय विद्यालय 28 मई को खुले रहेंगे।


विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र व अनुचर (मेडिकल व मेटरनिटी अवकाश को छोड़कर) पूरे समय मौजूद रहकर पोलियो ड्रॉप पिलाने में सहयोग करेंगे।