लखनऊ। डायट में कार्यरत प्रवक्ताओं को निर्धारित अर्हता पूरी करने के बाद भी वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर पदोन्नत नहीं किया जा रहा है। इससे नाराज प्रवक्ताओं ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रवक्ताओं ने कहा है कि नियमानुसार प्रवक्ता पद पर पांच साल पूरा करने वालों को वरिष्ठ प्रवक्ता के 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति देने की व्यवस्था है। वर्तमान में प्रदेश के 70 डायट में 420 पद हैं। ऐसे में 210 वरिष्ठत प्रवक्ता पद पर पदोन्नति से नियुक्ति होनी चाहिए। पिछले साल जब उन्होंने यह मामला उठाया तो विभाग ने अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर इस पर आपत्तियां ले ली। लेकिन अब तक आपत्तियां निस्तारित कर अंतिम वरिष्ठता सूची नहीं जारी की गई। प्रवक्ताओं ने जल्द कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग की है। एससीईआरटी की निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने कहा कि हमने लोक सेवा आयोग से प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची मांगी है। वहां से जवाब नहीं आया है। वहां से सूची मिलते ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हमारी पदोन्नति की तैयारी पूरी है