शिक्षकों के बिना सूचना और अनुमति लिए जिला छोड़ने पर रोक, छुट्टी में घूमने जाने के लिए शिक्षकों को लेनी होगी अनुमति

कौशाम्बी


गर्मी की छुट्टियों में भी परिषदीय शिक्षकों को जिले से बाहर जाने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने शिक्षकों के बिना सूचना और अनुमति लिए जिला छोड़ने पर रोक लगाई है। शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों में परिवार सर्वेक्षण, यू-डायस और डीबीटी फीडिंग जैसे अधूरे पड़े कार्य पूरे करने हैं। 



दरअसल, स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने पर शिक्षक भी परिवार के साथ घूमने चले जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने एक आदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में जिला छोड़ने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेने के लिए कहा है। बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षक एबीएसए की अनुमति के बाद ही जिला छोड़ेंगे।


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet