गर्मी की छुट्टी के दौरान बिना अनुमति जिला नहीं छोड़ सकते शिक्षक


लखनऊ। गर्मी की छुट्टी के दौरान प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्य बिना अनुमति अपना जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।



बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मे परिवार सर्वेक्षण से लेकर यू-डायस एवं कायाकल्प के तहत पंचम चरण के जियो टैगिंग आदि का कार्य है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, एवं कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व सहायक अध्यापकों,आंगनबाड़ी केन्द्रों के सभी स्टाफ को इसके निर्देश भेजे गए हैं।