स्कूलों के निरीक्षण की तिथि संशोधित



लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण के लिए जारी तिथि संशोधित की गई है।


इसके अनुसार अब हरदोई जिले का निरीक्षण 11 मई, बस्ती का दो जून, आजमगढ़ का छह जून और बलिया का सात जून प्रस्तावित किया गया है। संबंधित बीएसए व डीआईओएस को इससे संबंधित आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।