ऐलान: लेखपालों के 8085 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित




लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महीनों इंतजार के बाद राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को अनुमोदित किया गया। प्रमाण पत्र मिलान के लिए 27455 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।