विधायकों को क्षेत्र के विकास के लिए 7.5 अरब की पहली किस्त
लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश के विकास को अब और गति मिलने जा रही है। विधानमंडल के दोनों सदनों (विधान सभा और विधान परिषद) के सभी 499 सदस्यों को शासन की ओर से उनके क्षेत्रों में विकास के लिए दी जाने वाली प्रस्तावित निधि की प्रथम किस्त के रूप में करीब 7.5 अरब रुपये दिए गए हैं। इस राशि को जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे। शासन की ओर से राशि स्वीकृति करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत कुल 25.20 अरब रुपये का प्रावधान किया गया है। मौजूदा बजट व्यवस्था के तहत विधानसभा के कुल 403 में से 401 सदस्यों (2 रिक्त स्थान) के लिए कुल 6 अरब एक करोड़ पचास लाख रुपये की धनराशि राज्य सरकार द्वारा पहली किस्त के रूप में स्वीकृत की गई है। विधान परिषद के 98 सदस्यों के लिए 1.47 अरब रुपये का प्रावधान किया गया है।