6900 पदों पर भर्ती समकक्षता विवाद में फंसी


प्रयागराज,। शैक्षणिक अर्हता की समकक्षता के विवाद में विभिन्न विभागों में 6900 पदों पर भर्ती फंसी हुई है। लोक सेवा आयोग को काफी पहले रिक्त पदों की सूचना मिल चुकी है। शैक्षणिक अर्हता की समकक्षता निर्धारित करने के लिए आयोग कई बार संबंधित विभागों को पत्र भी लिख चुका है, लेकिन समकक्षता अर्हता तय नहीं होने के कारण इन पदों पर विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहा।


 राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और एलटी ग्रेड के सर्वाधिक पदों पर भर्ती शुरू नहीं हो पा रही है। अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती का विज्ञापन भी 2013 के बाद दस साल से जारी नहीं हो सका है। भर्ती के लिए आयोग को 300 से ज्यादा पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है, लेकिन अर्हता तय न होने पर आवेदन शुरू नहीं हो रहे।