यूपी बोर्ड : 500 रुपये में दोबारा चेक कराएं उत्तर पुस्तिकाएं



🆕
यूपी बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में मिले अंकों से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं उत्तर पुस्तिकाओं को पुन: मूल्यांकन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच कराने के लिए छात्रों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।



हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। तमाम छात्र-छात्राएं मार्कशीट में मिले अंकों को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों के मन में पेपर अच्छा होने के बावजूद नंबर कम मिलने की आंशका है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों को स्क्रूटनी के तहत उत्तरपुस्तिकाओं को दोबारा मूल्यांकन कराने का अवसर दिया है। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 19 मई है।